उत्तराखंड

बीजेपी ने मैदान में उतारी स्टार प्रचारकों की फौज, पीएम मोदी अल्मोड़ा तो शाह बदरीनाथ विधानसभा में करेंगे प्रचार

विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के अंतिम दौर में भाजपा (Uttarakhand BJP) ने अपने स्टार प्रचारकों को मोर्चे पर उतार दिया है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी राज्य में विभिन्न स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित करने के साथ ही जनसंपर्क भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अल्मोड़ा के सिमकेनी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। उनका शनिवार को रुद्रपुर में भी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह बदरीनाथ में सभा और हल्द्वानी में जनसंपर्क के बाद शाम को सहसपुर में सभा को संबोधित करेंगे।

शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का घनसाली, कर्णप्रयाग व नरेंद्रनगर में सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नैनीताल, यमुनोत्री व चकराता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा किच्छा व देहरादून कैंट में सभाओं को संबोधित करेंगे। सरमा शाम को देहरादून में पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top