लक्सर: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर से भीषण अग्निकांड की खबर आ रही है. यहां पुरकाजी रोड पर स्थित कैवेंडिश टायर फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहा युवक आग की चपेट में आ गया. युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि लक्सर में पुरकाजी मार्ग कैवेंडिश टायर फैक्ट्री में आग लग गई थी.
आग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पूलिस को घटना की जानकारी मिली. वहीं आग की चपेट में आने से कुडी नेत्रवाला निवासी युवक शुभम पुत्र राजेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया था. पुलिस के मुताबिक, मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया और शुभम को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. युवक की हालत गभीर बनी हुई है. युवक 60 प्रतिशत झुलस चुका है. युवक का इलाज देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में चल रहा है. वहां आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.