उत्तराखंड

हरिद्वार में मकर संक्रांति के अवसर पर दिखा सन्नाटा, श्रद्धालुओं को नहीं करने दिया गया स्नान

आज मकर संक्रांति पर्व है, इस मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले पवित्र स्नान पर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है. हर की पौड़ी क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पूरे हर की पैड़ी क्षेत्र को सील कर दिया गया है. एक भी श्रद्धालु हर की पैड़ी क्षेत्र पर दिखाई नहीं दे रहा है. हर की पौड़ी पर ऐसा नजारा आपने भी पहले कभी नहीं देखा होगा.

मकर सक्रांति के पिछले स्नानो की बात करें तो इस समय लाखों की संख्या में देश भर से आए श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान करती थी. महाभारत काल से ही मकर सक्रांति पर्व का बहुत महत्व है. आज के दिन गंगा में स्नान कर काली दाल की खिचड़ी दान करने का बहुत ज्यादा महत्व बताया गया है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते स्नान पर रोक लगी हुई है. बॉर्डर से ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस वापस भेज रही है.

To Top