टनकपुर शहर के बीचो बीच बने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय परिसर में भी गुलदार ने दस्तक दे दी हैं l सीएम कैम्प कार्यालय परिसर में गुलदार की दस्तक ने हड़कंप मचा दिया हैं l मामले का पता तब चला जब परिसर में किसी जानवर के अवशेस दिखाई दिए, सीसीटीवी फुटेज में गुलदार आराम से परिसर में विचरण करता दिखाई दे रहा हैं।
इस आशय की जानकारी सीएम कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान द्वारा दी गई है। आपको बता दे इससे पहले गुलदार को उपजिला चिकित्सालय टनकपुर परिसर में डॉ उमर द्वारा देखा गया तो वही उसके बाद ग्रीन गार्डन के सामने गुलदार ने एक बछिया को अपना निवाला बनाया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं।
टनकपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर में बने सीएम कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान ने बताया की सीसीटीवी में गुरुवार शाम लगभग सात बजे गुलदार टहलता हुआ दिखाई दिया हैं, जो खतरे का संकेत हैं।
![](https://thetruefact.com/wp-content/uploads/2022/01/Truefact-Logo_v2.22x.png)