कुल 15 प्रस्तावों पर कैबिनेट पर चर्चा
02 निर्णय अगली कैबिनेट के लिए दोबारा से चर्चा मेन होंगे शामिल
कोरोना महामारी रहा बैठक का मुख्य मुद्दा
कोरोना positive मरीज़ों को लेकर राज्य ने किया है बेहतर काम- कौशिक
Covid सेंटर को किया जाएगा और बेहतर- कौशिक
कोरोना से लड़ने को सितम्बर माह तक के लिए राज्य सरकार ने की तैयारी- कौशिक
– प्रवासी लोगों की व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधानो को home quarantine के लिए दिए गए कई अधिकर- कौशिक
सितम्बर से आगे October November तक की सरकार ने बनाई है व्यवस्था- कौशिक
प्रवासी उत्तराखंडवासियों के जितने पंजीकरण किए गए सभी को लाया जाएगा
कुल 1,70,252 आवेदन अभी तक राज्य को मिले है- कौशिक
– भारत सरकार से वार्ता के बाद लंबी दूरी की ट्रेन माँगी गई है- कौशिक
सरकार ने आबकारी में लगाया health care tax
आबकारी विभाग के अंतर्गत 250 करोड़ राजस्व का आँकलन
20 रुपय से 200 रूपेय प्रति बोतल तक का इज़ाफ़ा भारत में निर्मित
देश के बाहर से आने वाली मदिरा में 475 रुपय प्रति बोतल तक का इज़ाफ़ा
देशी मदिरा पर 20 रुपय प्रति इज़ाफ़ा
पेट्रोल पर बढ़े 02 रुपय और diesal पर 01 रुपय प्रति लिटर का इज़ाफ़ा
120 करोड़ का राजस्व आने की उम्मीद
– खाद्य नागरिक आपूर्ति मामलों की विपणन शाखा में 2020 की सेवा नियमावली लाई गई
Hnb विश्वविद्यालय चिकित्सा शिक्षा नियमावली 2020 को कैबिनेट की मंज़ूरी
एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति आयु को 65 से 70 किया गया
Second term को भी दी गई मंज़ूरी
कृषि विभाग की नियमावली में कैबिनेट ने किया संशोधन
अब मंडी परिषद के अध्यक्ष को चुनाव ना होने की दशा में सरकार कर सकती है नियुक्त
मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना को मंज़ूरी
lockdown में प्रवासी उत्तराखंड वासियों के लिए योजना
योजना को तत्काल मंज़ूरी के आदेश
आवेदनकर्ताओं को योजना का लाभ देने के कैबिनेट ने लिए आदेश
कारख़ानो, उधयोग धंधो के लिए कैबिनेट का फ़ैसला
12-12 घंटे की होगी पाली, एक घंटे का होगा लंच ब्रेक
सप्ताह में केवल 06 कार्य दिवस को मंज़ूरी
शहरी विकास आजीविका विकास योजना पर चर्चा
अगली कैबिनेट बैठक में हो सकता है फ़ैसला
त्रिवेंद्र कैबिनेट में आज ये हूवे फैसले
By
Posted on