मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत में आयोजित ‘एक साल बेमिसाल’ कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। चंपावत से सीएम धामी को विधायक बने एक साल पूरे हो गए हैं। कहा कि सरकार ने चम्पावत जिले के विकास की आधारशिला रख दी है। इससे चम्पावत को राज्य का सबसे श्रेष्ठ जिला बनाएंगे। सीएम धामी ने शनिवार को गोरलचौड़ में 50 करोड़ की 42 योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया।
इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने विकास कार्यों के घोषणा पत्र नहीं बल्कि संकल्प पत्र जारी किए हैं। कहा कि प्रदेश जब 25वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, तब यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, पर्यटन, बागवानी की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सीएम धामी ने कहा कि यह पहली बार पिछले विस चुनाव में हुआ जब कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई। कहा कि ये हमारी जीत से अधिक जनता का विश्वास था ।
जो हमें लगातार दूसरी बार सेवा का मौका दिया। सीएम ने कहा कि एक साल में सरकार ने प्रदेश के साथ ही चम्पावत में बेमिसाल विकास कार्य किए हैं। साथ ही पारदर्शिता के साथ प्रतियोगी परीक्षाएं हो सकें, इसके लिए नकल कानून उनकी सरकार लेकर आई। सीएम ने कहा कि चम्पावत के हर गांव को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।
महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण सरकार ने दिया चम्पावत। सीएम धामी ने कहा कि अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देने हों, प्रदेश की महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था लागू करना हो या समान नागरिक आचार संहिता का मसौदा तैयार करना हो, जबरन धर्मांतरण पर रोक को कानून बनाना हो, लैंड जिहाद और लव जिहाद रोकने के लिए उठाए गए सभी कदमों को धरातल पर उतारने का प्रयास किया है।
धामी@एक साल : कई योजनाएं जमीन पर उतरीं चम्पावत में सीएम पुष्कर सिंह धामी का एक वर्ष बतौर विधायक पूरा हुआ। एक साल के भीतर सीएम ने अपनी विस में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। सालभर में इनमें से कई परियोजनाओं को पंख लगे। युवाओं के लिए स्वरोजगार के रास्ते खोलने के साथ ही आम जनता की सेहत का धामी सरकार ने ख्याल रखा।
शनिवार को चम्पावत के गोरलचौड़ मैदान में सीएम धामी ने बतौर विधायक एक साल पूरा करने पर आयोजित ‘एक साल बेमिसाल’ कार्यक्रम में हिस्सा • लिया। जहां सीएम ने चम्पावत जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी आम जनता को दी। बीते एक साल में सीएम धामी के पांच बड़ी परियोजनाओं को पंख लगे। इनमें पर्यटन से स्वरोजगार पैदा करने के लिए कोलीढेक और श्यामलाताल झील में नौकायन शामिल रही ।
इसके अलावा सीमांत तल्लादेश के मंच और गुमदेश के किमतोली में उप तहसील का संचालन हुआ। चम्पावत मुख्यालय में नर्सिंग कॉलेज तो लोहाघाट अस्पताल में आईसीयू का संचालन शुरू हुआ। इसके अलावा
पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में दरारों के ट्रीटमेंट के साथ
शारदा नदी के किनारे करोड़ों की लागत से बाढ़ सुरक्षा के उपाय हुए। वहीं चम्पावत के डिग्री कॉलेज को कैंपस का दर्जा देने के साथ ही चम्पावत के 137 स्कूलों में स्मार्ट शिक्षा क्लास चलाकर शिक्षा के क्षेत्र में धामी सरकार ने कदम बढ़ाए।
सड़क, सौंदर्यीकरण पर रहा सीएम का फोकस भगीना भंडारी – तोली मोटर मार्ग निर्माण 1.98 करोड़ – रुपये
सिप्टी-सिमाड़ सड़क का सुधारीकरण – 3.02 करोड़ रुपये
डीएच के आवासीय भवनों लोकार्पण – 4.81 करोड़ रुपये
जीआईसी अमोड़ी में प्रयोगशाला निर्माण – 61.50 लाख रुपये
श्यामलाताल में हाट मार्केट, क्राफ्ट सेंटर स्थापना- 90.28 लाख रुपये
गोरलचौड़ मैदान सड़क चौड़ीकरण- 1.03 करोड़
रुपये
चम्पावत खेतीखान पैदल मार्ग निर्माण- 23.39 लाख रुपये
झालाकुड़ी में बाढ़ सुरक्षा योजना – 2.96 करोड़ रुपये नायकगोठ पंपिंग पेयजल योजना – 4.97 करोड
फूंगर पेयजल योजना निर्माण- 1.85 करोड़ स ऐप पर पढ़ें डड़ा बिष्ट पंपिंग पेयजल योजना – 1.15 करोड़ रुपय डुंगरासेठी पंपिंग पेयजल योजना – 1.35 करोड़ रुपये तलियाबांज सोलर पंपिंग पेयजल योजना- 63.94
लाख रुपये
बड़ी सोलर पंपिंग पेयजल योजना निर्माण- 58.02
लाख रुपये
वैला में रेट्रो पेयजल योजना निर्माण- 1.54 करोड़
रुपये
पाटी में टाइप वन के तीन आवासीय भवन का लोकार्पण – 45 लाख रुपये
रुपये
कर्णकरायत सड़क निर्माण 3.05 करोड़ रुपये
पाटी के सिम्टी से तोली सड़क निर्माण 1.52 करोड़ बाराकोट ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण 50 लाख – रुपये बौतड़ी में बाढ़ सुरक्षा योजना – 99.96 लाख रुपये
डायट में छात्रावास निर्माण- 5.58 करोड़ रुपये मल्ला बापरू ट्यूबवैल पम्पिंग निर्माण – 99.96 लाख
रुपये
चमरौली में लिफ्ट सोलर पेयजल योजना – 65.35 लाख
रुपये
