बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 31 के बाद 1 तारीख से बीजेपी सभी 70 विधानसभाओं में बड़ा लॉन्चिंग कार्यक्रम शुरू करने जा रही है बीजेपी के तमाम प्रमुख नेता , हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर , जयराम ठाकुर समेत उत्तराखंड के सीएम पुष्कर समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे ।Led स्क्रीन , फेसबुक लाइव , समेत तमाम टेक्नोलॉजी का फायदा उठाते हुए चुनावी कैम्पेन लॉन्च किया जाएगा , रास्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा , राजनाथ सिंह , अमित शाह का भी जल्द कार्यक्रम तय होने वाला है , पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी जारी है पीएम की वर्चुवल रैली की भी तैयारी की जा रही है ,कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाते हुए जोशी ने साफ कहा कि उत्तराखंड के स्वाभिमान पर सवाल खुद सवाल उठाने वाले नेता सेफ सीट ढूंढने में जुटे हुए हैं , साफ है सीधे तौर पर हरीश रावत पर निशाना साधा , उनके अनुसार इन्हें अब जाकर चारधाम की याद आ रही है जब सरकार में थे तब चारधाम याद नही आई लेकिन जुम्मे की छुट्टी की याद जरूर आई ।
उत्तराखंड के स्वाभिमान की बात करने वाले लोग स्टिंग ऑपरेशन में किस तरह की बात कर रहे थे सब जानते हैं जितना कमाना है कमा लो मैं आँखे बंद कर लूंगा ये बोलते थे ।जोशी बोले one रैंक one पेंशन को लेकर कांग्रेस झूठ फैला रही है जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते थे वो आज सैनिक सम्मान की बात करते हैं सेना के सैनिकों को बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं दी गई अपने लिए हैलीकॉप्टर लिए गए क्योंकि उसमें कमीशन मिल रही थीकांग्रेस आल इंडिया कन्फ्यूज़ पार्टी है सभी मुद्दों पर कांग्रेस के नेताओ के कन्फ्यूज भाषण दिखाई देते हैं राहुल गांधी तो हैं ही उत्तराखंड उनके फॉलोवर नेता भी कन्फ्यूज है इसलिए गली गली सेफ सीट ढूंढ रहे हैं।
जोशी बोले जो भी हुआ इसी बीजेपी की सरकार में हुआ है