हरियाणा से घूमने आए युवकों की कार में आग लगने से कार पूरी तरह जल गई,हादसा कैंट कोतवाली क्षेत्र की किमाड़ी रोड पर हुआ,जानकारी के मुताबिक दो युवक अपनी फोर्ड फिगो कार में किमाड़ी रोड से मसूरी की तरफ जा रहे थे कि तभी टायर फटने से गाड़ी रोड के एक साइड टकरा गई जिस वजह से कार ने एकदम से आग पकड़ ली,आग एकदम से इतनी तेज हो गयी कि इससे पहले युवक कुछ कर पाते आग धूं धूं कर जलने लगी,मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुँचकर आग पर काबू पाया,मगर तब तक आग ने कार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था।
