देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खराब मौसम के चलते हैलीकॉप्टर से लैडिंग न होने के चलते केदारनाथ लैंड होने से पहले वापस लौटना पडा है। सीएम के साथ मुख्य सचिव एसएस संधु,अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार भी साथ में थे।पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी खासा संजीदा है। इसलिये वो स्वयं मौके पर जाकर कार्यों का जायजा व काम में जुटे लोगो से चर्चा करना चाहते थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी को अभी सत्ता संभाले हुए एक माह का भी समय नही बीता है लेकिन वो लगातार पहाड के दौरे कर व्यवस्थायें बेहतर बनाने जनहित के कार्यों को तवज्जो दे रहे है।माना जा रहा है कि आज वेदर क्लियरेंस मिलते ही दोबारा या जल्द ही आने वाले दिनो में दोबारा केदारनाथ रवाना होगें।
बिग ब्रेकिंग:- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नही पहुँच सके केदारनाथ , खराब मौसम के कारण
By
Posted on