देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बैठक हुई। बैठक में विचार विमर्श के बाद कई बिंदुओं पर सहमति बनी।1- एलटी से प्रवक्ता पदोन्नति के लिए डीपीसी के लिए प्रकरण कल तक आयोग चले जाएंगे। 2- मुख्यमंत्री ने धारा 27 के अंतर्गत गम्भीर बीमार शिक्षकों के जल्द स्थानांतरण की बात कही। 3- ट्रांसफर एक्ट में संशोधन कर अन्तरमण्डलीय स्थानांतरण को जोड़ने पर सहमति बनी। 4- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पारस्परिक स्थानांतरण जल्द शुरू किए जाएं।5- यात्रावकाश के सम्बंध में भी मुख्यमंत्री ने जल्द प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए और कहा कि वे स्वंय इसे देखेंगे। 6 – स्वतः सत्रांत लाभ को भी लागू करने के निर्देश दिए। 7- चयन/प्रोन्नत वेतनमान पर एक वेतन वृद्धि मामले पर सचिव ने बताया कि मामला वित्त में है वहां पैरवी कराई जाएगी। 10-कनिष्ठ वरिष्ठ वेतन विसंगति का शासनादेश आज जारी हो चुका है।8- संस्कृत विषय के पद सृजन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर जल्द कुछ निर्णय लिया जाएगा।9- योग शिक्षको की प्रत्येक विद्यालय में नियुक्ति के लिए रास्ता निकालने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही।
बैठक में सचिव शिक्षा राधिका झा, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक सीमा जौनसारी, भूपेंद्र नेगी, प्रान्तीय महामंत्री सोहन माजिला, संरक्षक एमएम सिद्दीकी, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अनुज चौधरी और प्रान्तीय प्रवक्ता सुन्दर कुँवर शामिल थे।