बुद्धवार से सार्वजनिक परिवहन को मंजूरी आदेश जारी

देहरादून–
सार्वजनिक परिवहन को मंजूरी
आधी सवारियों के साथ संचालन की मंजूरी
ऑड-ईवन एंड इवन के आदेश जारी कर दिये गये है
लोगों के बीच ये स्पष्ट ही नही कौन वाहन कब चलेगा।
शैलेश बगोली के मुताबिक दिन के हिसाब से माना जाए।
यदि किसी के पास एक ही वाहन है तो वो पूलिंग करे।
अन्यथा सार्वजनिक वाहन का सहारा ले–शैलेश बगोली।
ऑड-ईवन पर ट्रैफिक पुलिस को भी जानकारी नही।
कि आखिर संचालन कैसे होना क्या कब से होगा।
114 total views