राजधानी दून में व्यपारियो के सब्र ने जवाब देना शुरू कर दिया है।1 जून से आंशिक तौर पर बाजार खुलने की मांग कर रहे व्यापारियों ने दून उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यपारियो ने घण्टाघर स्थित न्यू मार्केट में हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया।व्यपारियो की मांग है कि सरकार अब बाजार खुलवाए कुछ आर्थिक राहत देने के साथ ही वेकिसनेशन कराये।व्यापार मण्डल महामंत्री ने कहा कि दुकाने बन्द करके भी व्यपारियो ने सेवा अलग अलग तरीके से की है जिसमे राशन भोजन बांटने से लेकर दवा व सेनेटाइजेशन का काम कराया गया है।
बिग ब्रेकिंग:- व्यापारियों का सब्र दे गया जवाब ,सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा देहरादून के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
By
Posted on