रुड़की में भगवानपुर के रहमानिया इंटर कॉलेज में बेरहम अध्यापक की पिटाई से कक्षा 3 में पढ़ने वाला नौ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल बच्चे को गंभीर अवस्था के चलते पहले स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया उसके बाद चंडीगढ़ में भर्ती कराया। जहां पर मासूम बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई।
गुस्साए परिजन भगवानपुर थाने में पहुंचे और इस बेरहम अध्यापक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि मेरा पोता भगवानपुर स्थित रहमानिया कॉलेज में पढ़ता था। बीती नौ दिसंबर को स्कूल के अध्यापक द्वारा पिटाई की गयी थी। जिससे बच्चे की मौत हो गई। एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर आई है मामले में जांच की जा रही है जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।