देहरादून: रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई लूट का दून पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस घटना के मास्टरमाइंड दिलशाद सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी साहिल पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया।
मामला 11 मार्च 2025 का है, जब 3 युवकों ने जनसेवा केंद्र के मालिक अरुण पाल से लगभग 70 हजार रुपये लूट लिए थे। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अभियुक्तों ने चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल किया। पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि अभियुक्त दिलशाद का जनसेवा केंद्र के मालिक से 5 वर्ष पहले लोन के सिलसिले में परिचय हुआ था, और उसे जानकारी थी कि केंद्र में हमेशा नकदी रहती ही है।
लूट के बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया और रानीपोखरी में अभियुक्तों को घेर लिया। पुलिस को देखकर 2 आरोपी फरार हो गए, जिनमें से एक ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में साहिल को घायल कर गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी में 25 हजार रुपये नकदी, एक देशी तंमचा व चोरी की स्कूटी बरामद हुई।
पूछताछ में साहिल ने अपने साथी मोहित व राहुल के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। साहिल के खिलाफ दिल्ली और बिजनौर में भी कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब अन्य 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी भी कर रही है।
