देहरादून:- कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का बीजेपी पर बड़ा पलटवार कहा आज भाजपा विधायक के खिलाफ रेप का मुकद्दमा दर्ज हुआ
ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ रेप का केस
महेश नेगी के बाद दूसरे विधायक रेप में नामजद
संघठन महामंत्री संजय कुमार के बाद तीसरे बड़े नेता जिन पर दुराचार का केस
भाजपा अपना नारा बदले
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जगह
बीजेपी नेताओं से बेटियां बचाओ
फिर बचें तो उनको कराटे सिखाओ
-धस्माना
भाजपा करे आरोपित विधायक पर तत्काल कार्यवाही-धस्माना
संजय कुमार व महेश नेगी पर आज तक नहीं कि बीजेपी ने कार्यवाही
भाजपा आरोपियों को बचाने में लगी, कार्यवाही न हुई तो
कांग्रेस करेगी आंदोलन।
