उत्तराखंड के छह जिलों में आज यानी शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही मैदानी इलाकों में गरज के साथ बौछार और अंधड़ की आशंका है। इसको लेकर मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा भीषण गर्मी और उमस से राहत दिला सकती है।
प्रदेश में बीते दस दिन से गर्मी बेहाल कर रही है। खासकर मैदानी इलाकों में लू के थपेड़ों के बीच जनजीवन प्रभावित है। पहाड़ों में भी चटख धूप ने तपिश बढ़ा दी है। सभी आसमान की ओर से बारिश की आस लगाए देख रहे हैं। गुरुवार को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रही और भीषण गर्मी ने पसीने छुड़ाए। कुछ इलाकों में हल्के बादल भी छाये रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई और उमस बनी रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि, पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। वहीं, मैदानों में 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की दृष्टि से सतर्क रहने की सलाह दी है।
बिग ब्रेकिंग:- मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
By
Posted on