हरिद्वार ब्रेकिंग: 31 जनवरी को सोमवती अमावस्या और 1 फरवरी को मौनी अमावस्या के स्नान पर नही है कोई पाबंदी सोमवती और मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़ इस बार श्रद्धालु हरिद्वार में लगा सकते है आस्था की डुबकी.
बॉर्डर पर भी नियमित चेकिंग की जाएगी पूर्व में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण मकर संक्रांति के स्नान पर लगाया गया था प्रतिबंध लेकिन इस बार हटाए गए प्रतिबंध कोरोना गाइडलाइन का लोगों से पालन करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी अपील इससे पहले मकर संक्रांति के स्नान पर लगाया गया था प्रतिबंध.