उत्तराखंड

Delhi Terrorist Arrest: उत्तराखंड से जुड़े संदिग्ध आतंकी जग्गा के तार, पैरोल पर छूटने के बाद था फरार

2 दिन पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार दो आतंकियों में से एक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी जगजीत सिंह जग्गा की तलाश उत्तराखंड पुलिस भी कर रही थी दरअसल एक हत्या के मामले में जगजीत सिंह जग्गा साल 2018 में हल्द्वानी की जेल में बंद था जो पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आया था लेकिन पैरोल खत्म होने के बाद जगजीत सिंह जग्गा फरार है और इसकी तलाश उत्तराखंड पुलिस कर रही थी।

लेकिन जगजीत सिंह जग्गा को दिल्ली पुलिस ने आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का कहना है कि जगजीत सिंह जग्गा उत्तराखंड पुलिस के लिए पहले से ही वांटेड है जो पैरोल खत्म होने के बाद फरार था___ गणतंत्र दिवस को लेकर उत्तराखंड के सभी जनपदों के एसएसपी को इनपुट मिलने पर सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।

दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आतंकी के रूप में कोपा कृपाली गूलरभोज निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और जहांगीरपुरी दिल्ली के रहने वाले नौशाद को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने किराये के कमरे से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए थे।दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया उत्तराखंड के गूलरभोज निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा जरायम की दुनिया में अपने नाम का दबदबा बनाना चाहता था। इसके चलते उसने पंजाब के बड़े गैंगस्टरों से संपर्क बढ़ाया। फिर पठानकोट धमाके के आरोपी सुखप्रीत के नेटवर्क के सहारे कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप से कनेक्शन जुड़ गया। इसी कनेक्शन के जरिये वह आतंकियों के संपर्क में आया। नौ महीनों तक उत्तराखंड पुलिस से बच रहा जगजीत सिंह आखिर दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हत्या के एक मामले और फिर पेरोल से फरार जगजीत की नई पहचान संदिग्ध आतंकी के रूप में सामने आई। उसके नए रूप से उसके गांव के लोग भी सकते में हैं।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आतंकी के रूप में कोपा कृपाली गूलरभोज निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और जहांगीरपुरी दिल्ली के रहने वाले नौशाद को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने किराये के कमरे से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए थे। पूछताछ में सामने आया था कि दोनों ने एक युवक की हत्या कर टुकड़े कर दिए और इसके वीडियो पाकिस्तान और कनाडा में बैठे हैंडलर को भेजे थे। नौशाद का संबंध आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से बताया गया है जबकि जग्गा बंबीहा गिरोह का सदस्य बताया गया है। गूलरभोज निवासी जगजीत की गिरफ्तारी के बाद ऊधमसिंह नगर पुलिस हरकत में आ गई और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top