देहरादून– उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर प्रदेश में आज 3050 कोरोनावायरस मरीज मिले प्रदेश में मौतों के मामलों में भी कमी आई आज 53 मौतें देखने को मिली वहीं प्रदेश में 6173 मरीज हुए ठीक वही देहरादून में भी कोरोना संक्रमण कम होता दिख रहा है देहरादून में आज 716 मरीज मिले हरिद्वार में 364 नैनीताल में 224 पौड़ी गढ़वाल में 144 पिथौरागढ़ में 182 रुद्रप्रयाग में 178 टिहरी गढ़वाल में 276 उधम सिंह नगर में 537 उत्तरकाशी में 96 अल्मोड़ा में 54 बागेश्वर में 45 चमोली में 161 और चंपावत में 73 मामले आए सामने
CORONA UPDATE:- उत्तराखंड में कम हो रहा कोरोना संक्रमण और मौतों में भी कमी आज इतने मिले मरीज
By
Posted on