उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र पहुँचे हल्द्वानी , बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त स्वागत , इन कार्यक्रमो में हुए शामिल

हल्द्वानी – निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत गुरूवार की सांय हल्द्वानी पहुंचे। उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिह रावत भी पहुचे। एफटीआई हैलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंत्री रावत का विधायक बंशीधर भगत, नवीन दुम्का, संजीव आर्य,मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला,जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट,कुलपति मुक्त विश्वविद्यालय प्रो. ओपीएस नेगी, कुलसचिव एच.एस नयाल, दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बोला, तरूण बंसल, अजय राजौर, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पीसी गोरखा, उपाध्यक्ष अल्प संख्यक अयोग मजहर नईम नवाब,पीआरओ विजय बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी परिषद गजराज बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी समिति मनोज साह,आयुक्त एवं सचिव मा. मुख्यमंत्री अरविन्द सिह हृयांकी, आईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी धीराज सिह गब्र्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्र्रियदर्शनी ने बुके देकर स्वागत किया।मुख्यमंत्री रावत ने इसके उपरान्त

एफटीआई सभागार मे पार्टी कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर बैठक मे प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, राजेन्द्र सिह बिष्ट, गोपाल रावत, साकेत अग्रवाल, अनिल कपूर डब्बू, मनोज जोशी, सुरेश तिवारी, योगेश रजवार, रविन्द्र क्वीरा, प्रमोद बोरा, खीम सिह बिष्ट, रवि क्वीरा, नीरज बिष्ट, प्रताप बिष्ट, सचिन साह, प्रदीप जनोटी, लक्ष्मण खाती,हरीश आर्या, मुकेश बोरा, चतुर सिह बोरा, आलम सिह नदगली, दिवाकर श्र्रोत्रिय, राहुल झिगरन, चन्दन बिष्ट, गोविन्द ताकुली,जगदीश बिष्ट, डा0 जेड ए वारसी,विरेन्द्र बिष्ट, हरीश नेगी के सहित मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी,अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, नगर आयुक्त सीएस मर्ताेलिया,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, अधीक्षण अभियन्ता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, लोनिवि ओम प्रकाश अलावा अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top