भारत में आज गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह का जश्न अटारी-वाघा सीमा पर भी देखने को मिला है, जहां सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक-दूसरे के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया है. इस दौरान पाक रेंजर्स ने बीएसएफ अधिकारियों को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इससे पहले दिवाली पर भारत-पाकिस्तान के अधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई दी थी.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के अलावा ईद, होली, दिवाली पर भारत और पाकिस्तान के बीच मिठाइयों के आदान-प्रदान की परंपरा रही है. पिछले बार गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों के साथ मिठाई का आदान-प्रदान नहीं किया था. दोनों देशों के बीच खराब हुए द्विपक्षीय सबंधों के कारण बीएसएफ ने ये कदम उठाया था.