उत्तराखंड में एकमात्र ट्रांसजेंडर राजनेता पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत समर्थकों के साथ मंगलवार को भाजपा में शामिल हुईं. रजनी रावत ने भाजपा के कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की तारीफ की. आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर अब कम ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल तोड़फोड़ भी दलों में कर रहे हैं. मंगलवार को भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रजनी रावत ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान रजनी रावत ने दूसरे दलों पर भी हमला बोला.
Uttarakhand BJP: ट्रांसजेंडर राजनेता पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत हुई बीजेपी में शामिल, पीएम मोदी और धामी की जमकर तारीफ
By
Posted on