उत्तराखंड में भले ही अभी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बड़ी संख्या में पक्षियों के मृत मिलने से हड़कंप जरूर मच गया है। देहरादून में एक ही दिन में 165 पक्षियों के शव मिले हैं। जिससे वन विभाग के साथ ही पशुपालन विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। पांच पक्षियों के सैंपल भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) बरेली भेज दिए गए हैं। हालांकि, चार दिन पूर्व भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट भी अभी नहीं आई है।
रविवार को देहरादून में 162 कौए, दो कबूतर और एक चील मृत पाए गए। वन विभाग को दून के बांबे बाग में बड़ी संख्या में कौओं की मौत की सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची और जांच की। प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि बाग से करीब 121 कौओं के शव मिले। हालांकि, इनमें ज्यादातर शव कई दिन पुराने होने के कारण सड़ गए थे। इनमें से एक से दो दिन के भीतर मरे कौओं के सैंपल बरेली भिजवा दिए गए हैं। इसके अलावा दून के गांधीग्राम में छह और बंगाली कोठी से एक कौआ मृत पाया गया। वहीं, ऋषिकेश में 31 कौए और दो कबूतर मरे मिले। डोईवाला में भी दस कौए मृत पाए गए। प्रदेश के अन्य शहरों में जगह-जगह कौओं के मरने के मामले सामने आ रहे हैं। जिसको देखते हुए वन विभाग और पशुपालन विभाग के कार्मिकों को पीपीई किट समेत अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस किया गया है। मृत कौओं को आबादी से दूर दफनाया जा रहा है। पूर्व में भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट भी एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। जिसके बाद ही बर्ड फ्लू को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी
बर्ड फ्लू अलर्ट :- देहरादून में एक ही दिन में 165 पक्षियों के शव मिले, हड़कंप मचा
By
Posted on