उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 3005 पहुंच गई है. जबकि अकेले देहरादून जनपद में ही 1224 कोरोना संक्रमित आएं है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 3005 कोरोना संक्रमित पाए गए है. इसके अलावा तीन मरीजों की मौत हुई है. हालांकि 977 मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 9936 हो गई है. प्रदेश में मरीजों की रिकवरी दर 93 .19 % है. संक्रमित मरीजों की संख्या 3005 पहुंच गई है.
- देहरादून -1224
- नैनीताल -431
- हरिद्वार -426
- ऊधसिंह नगर -399
- अल्मोड़ा -103
- बागेश्वर -59
- चमोली -71
- चंपावत -35
- पौड़ी गढवाल -106
- पिथौरागढ़ -44
- रूद्रप्रयाग -20
- टिहरी गढ़वाल -47
- उत्तरकाशी -40