उत्तराखंड

आज कैबिनेट में हो गए ये बड़े फैसले

उत्तराखंड वन विकास निगम को आवास भत्ता देने को मंजूरी,                                                 7th pay के अनुसार
ऊर्जा निगमों के md, director के चयन पर इंदु कुमार पांडेय की रिपोर्ट के अनुसार होगा चयन

वन टाइम सेटलमेंट को लेकर निर्णयके ययदी एक बार सेटलमेंट होगा उसके बाद यदि कोई बदलाब सेटेलाइट तस्वीर में हुआ तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
हरकी पेड़ी से चंडी देवी रोप वे को मंजूरी, 149 करोड़ की मंजूरी
आपदा से जुड़े वाद को पीडब्लूडी को हस्तांतरित किया गया मंजूरी
उत्तराखंड वन विकास निगम में 7 वे वेतनमान के तहत आवास भत्ते को मंजूरी
जल विधुत निगम का वार्षिक प्रतावेदन को सदन की पटल पर रखने को मंजूरी
ऊर्जा विभाग के तीनों निगमो में एमडी, डायरेक्टर के चयन में बदलाव को मंजूरी
इंदू कुमार पांडेय की रिपार्ट के आधार पर ही एमडी और डायरेक्टर की नियुक्ति होगी
महिलाओं को खातेधारक में लाने का अध्यादेश को मंजूरी
अवैध निर्माण को लेकर कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
सैटेलाइट के माध्यम से होगी अवैध निर्माण पर निगरानी
वन टाइम स्टाइलमेंट को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी
हर की पौड़ी से चंडी देवी मंदिर रोपवे को मंजूरी
सेवा का अधिकार अधिनियम के प्रत्यावेदन की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखने को मंजूरी
राज्यपाल के अभिभाषण के लिए मुख्यमंत्री को कैबिनेट ने सैंपा जिम्मा

बजट भाषण के लिए सौंपा जिमा
5 पंचायतों को बनाया गया नगर पंचायत
1 नगर पंचायत से बनी नगर पालिका
उत्तराखंड में घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, नलकूप श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को विलंब अभिभार में छूट देने की योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी
230 करोड़ रुपये का ब्याज होगा माफ
उत्तराखंड कैबिनेट से मिली मंजूरी
सूत्रों के हवाले से खबर
56 हजार 9 सौ करोड़ रुपये को कैबिनेट ने दी मंजूरी
वित्तीय वर्ष 2021 और 2022 के वित्तीय वर्ष के बजट को मंजूरी

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top