उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बने विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच छिड़े विवाद को खत्म कराने के लिए भाकियू नेता राकेश टिकैत ने मध्यस्थता शुरू की है।
टिकैत ने शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर पहले मायापुर डामकोठी में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह व चैंपियन समर्थकों से मुलाकात की। इसके बाद रोशनाबाद जेल पहुंचकर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का हाल चाल जाना। देर शाम टिकैत खानपुर विधायक उमेश कुमार से मुलाकात के लिए देहरादून रवाना हो गए
विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच छिड़ा विवाद जिले में अपराध व कानून व्यवस्था के लिए भी सवाल खड़े कर रहा है। आमजन के अलावा यह पुलिस के लिए गले की फांस बना हुआ है। बहरहाल, विवाद को शांत कराने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सकारात्मक पहल की है। शनिवार को टिकैत ने हरिद्वार पहुंचकर पहले रानी देवयानी से डामकोठी में मुलाकात की।
इसके बाद रोशनाबाद जेल में प्रणव सिंह चैंपियन से मिलने पहुंचे। जेल में राकेश टिकैत की चैंपियन से लंबी बात हुयी। जिसके बाद राकेश टिकैत उमेश कुमार से मिलने के लिए रवाना हो गए। देर शाम दोनों की मुलाकात होगी जिसके बाद समाधान निकलने की उम्मीद है।
इधर, जेल में चैंपियन से मुलाकात के राकेश टिकैत ने एक लाइव वीडियो में कहा कि दोनों पक्षों को समाज के जिम्मेदार लोगों की बात को मानना चाहिए। विवाद को आगे बढाने से किसी का फायदा नहीं है। इससे दोनों तरह के समाजों में तनाव पैदा हो रहा है। अब जो बातें हुई है वो परचा फाड़ देना चाहिए और एक दूसरे को नीचा दिखाने या चिढाने का काम छोड़ देना चाहिए। इधर, देर शाम राकेश टिकैत इस मसले में विधायक उमेश कुमार से मुलाकात के लिए देहरादून रवाना हो गए।
