देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रेमनगर के डूंगा में चल रहे फ़र्ज़ी कॉल सेन्टर का खुलासा किया है | STF ने दो को गिरफ्तार किये। दर्जनो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद |STF एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्य सरगना पटना बिहार की तलाश जारी है। फ़र्ज़ी एन्टी वायरस के नाम पर की जाती थी ठगीउन्होंने बताया कि कॉल सेंटर का किराया एक लाख पचास हज़ार प्रतिमाह और माह अगस्त में ही एक लाख डॉलर का ट्रांसक्शन हुआ।
बिग ब्रेकिंग:- देहरादून प्रेमनगर में पकड़ा गया फर्जी कॉल सेंटर , STF ने की बड़ी कार्यवाही
By
Posted on