उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में अब तक पत्रकार सहित 9 लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दे कि रविवार को लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा का दौरा था। इससे पहले ही किसान काफिले को रोकने के लिए इकट्ठे हो गए। वहीं इस दौरान अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें मौके पर 2 किसानों की मौत हो गई और अब तक पत्रकार सहित 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वही इस मामले पर उत्तराखंड में भी सियासत गरमा गई है। जिसको लेकर प्रदेश में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसको लेकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताते हुए कहा है कि इस घटना से उत्तराखंड राज्य को भी बहुत आहत पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले का संज्ञान लेते हुए कानूनी तौर पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।
बिग ब्रेकिंग:- लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख , अब तक पत्रकार सहित 9 लोगों की मौत
By
Posted on