उत्तराखंड

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के सामने उठी जोशीमठ की आवाज, हुई ये चर्चा

जोशीमठ के प्रभावितों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए जम्मू कश्मीर में गतिमान भारत जोड़ो यात्रा का आज का दिन जोशीमठ के नाम रहा। जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बताया की कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हमेशा से ही उत्तराखंड की हर ज्वलंत समस्याओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील और गंभीर रहा है।दसौनी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी समय-समय पर उत्तराखंड के नेताओं से जोशीमठ त्रासदी पर अपडेट ले रहे हैं ।

इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का पूरा एक दिन जोशीमठ आपदा और आपदा प्रभावितों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करने के लिए समर्पित कर दी। यात्रा के दौरान उत्तराखंड का कांग्रेस नेतृत्व उनके साथ रहा,जिसमें “जोशीमठ बचाओ” और “विकास के नाम पर विनाश” केपोस्टर हाथों में लेकर राहुल गांधी समेत सभी नेताओं ने संदेश दिया।आज मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में उत्तराखंड कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा की अगुवाई में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पूरे देश में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में प्रतिभाग करने जम्मू कश्मीर के उधमपुर पहुंचा। राहुल गांधी ने सरकार के उस कदम की निंदा की जिसमें दबाव डालकर इसरो की रिपोर्ट वेबसाइट से हटाया गया। राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठित संस्थानों की रिपोर्ट सभी भ्रामक खबरों को विराम देने वाली और विश्वसनीय मानी जाती रही है।

वहीं दूसरी ओर हिमालयी राज्यों में तेजी से हो रहे निर्माण कार्यों के प्रति उन्होंने चिंता व्यक्त की। इस दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने यात्रा के उपरांत राहुल गांधी से उत्तराखंड आकर जोशीमठ आपदा के प्रभावितों से मुलाकात करने का निवेदन किया ।

दसौनी ने कहा की ऐसा करने के पीछे कांग्रेस का मुख्य मकसद देश की मीडिया,कॉर्पोरेट जगत, केंद्र तथा राज्य सरकारों का ध्यान जोशीमठ के हालात के प्रति आकर्षित करने का था ताकि ज़्यादा से ज़्यादा सहायता और राहत मिल सके।

दसोनी ने कहा की सत्तारूढ़ दल प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर यह आरोप लगा रहा है कि कांग्रेस जोशीमठ मुद्दे पर राजनीति कर रही है और अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है ।भाजपा के नेताओं और प्रवक्ताओं के द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस उत्तराखंड और जोशीमठ को लेकर जनता को बरगला रही है और उत्तराखंड को बदनाम कर रही है, जबकि जोशीमठ में स्थितियां काबू में है।

To Top