उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. महिला कांग्रेस की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य(Uttarakhand Congress State President Sarita Arya) ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक(BJP State President Madan Kaushik) ने सरिता को आज बीजेपी ज्वाइन करा दि है. आपको बता दें सरिता आर्य पहले भी कह चुकी थी, कि अगर बीजेपी मुझे टिकट देगी तो मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाऊंगी। वहीं कांग्रेस ने भी सरिता आर्य पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया है. सरिता आर्य महिला कांग्रेस की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष थी.
