उत्तराखंड में चुनाव प्रचार चरम पर है. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंचे. अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में घर-घर जाकर लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की. घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत से पहले अमित शाह ने बाबा रुद्रनाथ मंदिर, रुद्रप्रयाग में पूजा अर्चना की। इसके बाद अमित शाह ने घर-घर जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांगे. अमित शाह ने घर-घर जनसंपर्क करने के बाद रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा- पांच साल पहले मैं उत्तराखंड में आया था तब मैंने देवभूमि की जनता को कहा था कि अगर हमें पूर्ण बहुमत की सरकार वीरभूमि की जनता देती है तो हमारा वादा है कि जो काम 70 साल में नहीं हुए हैं वो हम पांच साल में करके दिखाएंगे.
Uttarakhand Assembly Election 2022: रुद्रप्रयाग जिले में गृह मंत्री अमित शाह ने किया डोर टू डोर प्रचार, कही ये बड़ी बात
By
Posted on