देहरादूनः उत्तराखंड की राजनीति में उथल- पुथल तेज है। ऐसे में जहां सभी पार्टीयां खुद को मजबूत करने में जुट गई है। वहीं शहीद सीडीएस बिपिन रावत की बेटियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीडीएस रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। ऐसे में अब बीजेपी ने अब सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटियों को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा है। खबरों की माने तो पार्टी जनरल रावत की दो बेटियों में से किसी एक को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड की किसी सीट से अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है, जिसके लिए बेटियों की हामी का इंतजार है।
सीडीएस स्व. बिपिन रावत की दो बेटियां हैं, जिनमें से बड़ी वाली बेटी कृतिका मुंबई में रहती हैं। कृतिका की शादी भी हो चुकी है। जबकि छोटी बेटी तारिणी दिल्ली हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस कर रही हैं। ऐसे में बीजेपी को इंतजार है कि जो भी चुनाव लड़ने की हामी भर देगी, उसे मैदान में उतार दिया जाएगा। बीजेपी उन्हें देहरादून की डोईवाला या कोटद्वार सीट से उन्हें चुनाव मैदान में उतार सकती है। इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान अभी नहीं किया है। ऐसे में सैन्य बाहुल वाली इन दोनों सीटों पर जनरल बिपिन रावत के पारिवारिक सदस्य को उतारने की योजना है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में चुनाव की विधानसभा चुनाव् का बिगुल बज चुका है और अब मुख्य धुर-विरोधी दल बीजेपी , कांग्रस और आप अपने सारे दांव आजमाने में लगी है। आप ने जहां कर्नल कोठियाल को चुनावी रण में उतारा है तो वहीं बीजेपी भी सैन्य वोटर बटौरने के लिए हाथ आजमा रही है। इसी कड़ी में हाल ही में शहीद सीडीएस बिपिन रावत के भाई ने बीजेपी ज्वाइन की थी, लेकिन वो चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं। अब पार्टी ने सीडीएस रावत की बेटियों की तरफ रूख किया है।