7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो गया है. आखिरकार उनके महंगाई भत्ते (DA) का पेमेंट हो जाएगा. एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को डबल तोहफा मिलेगा. जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ता (Dearness allowance) का ऐलान मार्च 2022 में होगा. होली के बाद कर्मचारियों को तोहफा मिल सकता है. इसके साथ ही जनवरी, फरवरी का एरियर भी मिलेगा.
दिसंबर 2021 तक के महंगाई आंकड़े-
JCM के सचिव शिव गोपाल मिश्र के मुताबिक, इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए महंगाई के आंकड़ों से साफ है कि जनवरी 2022 में 3 फीसदी DA का इजाफा होगा. मार्च में होली के बाद इसका ऐलान भी हो जाएगा और भुगतान प्रक्रिया भी शुरू होगी. अब केंद्रीय कर्मचारियों (Kendriye karamchariyo ka paisa) और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 34 फीसदी के हिसाब से मिलेगा.
34 फीसदी हो जाएगा DA-
केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 31 फीसदी DA मिल रहा है. लेकिन, अगली किस्त को जोड़कर अब यह 34 फीसदी हो जाएगा. जनवरी 2022 में DA 3 फीसदी बढ़ाना तय है. 7th Pay Commission के तहत जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है. ऐसे में कुल DA बढ़कर 34 फीसदी पहुंच जाएगा. 34 फीसदी का भुगतान मार्च की सैलरी के साथ होगा.