बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना (Covid-19) के 4482 नए मामले मिले हैं. जबकि 06 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं राज्य में एक्टिव केस 20620 पहुंच गए हैं. वहीं 1865 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें 13.50% है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 377731 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 341797 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 90.49% हो गई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7450 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.097% है.
- देहरादून -1687
- नैनीताल -644
- हरिद्वार -582
- ऊधसिंह नगर -398
- अल्मोड़ा -207
- बागेश्वर -81
- चमोली -202
- चंपावत -104
- पौड़ी गढवाल -270
- पिथौरागढ़ -30
- रूद्रप्रयाग -75
- टिहरी गढ़वाल -157
- उत्तरकाशी -45