Delhi NCR में भूकंप के झटके उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, भूकंप के झटकों के बाद अफरा-तफरी का माहौल लोग घरों से बाहर निकले।
काशीपुर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके भूकंप के झटकों के डर से घरों से निकले बाहर। पिथौरागढ़ मैं महसूस हुए भूकंप के झटके। भूकंप के झटकों से डरे लोग घरों से बाहर निकले। काफी देर तक लोगों को महसूस हुए भूकंप के झटके। जिले के सभी हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के झटके
कोटद्वार में एक बार फिर भूकंप के झटके किए गए महसूस 8 बजे रात कों भूकंप के झटके किए गए महसूस। हिमालयन बेल्ट में फाल्ट लाइन के कारण लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं और भविष्य में इसकी आशंका बनी हुई है। इसी फाल्ट पर मौजूद उत्तराखंड में लंबे समय से बड़ी तीव्रता का भूकंप न आने से यहां बड़ा गैप भी बना हुआ है। इससे हिमालयी क्षेत्र में 6 मैग्नीट्यूड से अधिक के भूकंप के बराबर ऊर्जा एकत्र हो रही है। उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड सिस्मिक जोन फोर में आता है। भूकंप की वजह से प्रदेश बड़ी तबाही झेल चुक है। बता दें कि बीते नौ नवंबर की सुबह में भूकंप आया था।
