नैनीताल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बुधवार को घोड़ाखाल मंदिर पहुंचने की खबर जंगल की तरह फैल गई। वो तय समय पर पहुंचे भी, लेकिन फिर कहा गायब हुए, किसीको खबर नहीं। अब हवा फैली है कि वो नैनीताल या मुक्तेश्वर में कही रात्रि विश्राम करेंगे।बहरहाल सही जानकारी किसके पास नहीं है।
कोहली और अनुष्का कल सुबह ही मुंबई से दिल्ली आए और फिर वहां से नैनीताल तक का सफर तय किया. माना जा रहा है कि परिवार मुक्तेश्वर की तरफ किसी रिजॉर्ट में अपना समय बिताने जा रहा है. अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि पिछले दिनों कैंची धाम और बाबा नीब करौरी पर आस्था के बयान के बाद विराट के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए परिवार कैंची धाम के दर्शनों के लिए यहां आया है. कोहली ने हाल ही में खत्म हुए टी20 विश्व कप में अपने बल्ले का जौहर दिखाया था. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.
