क्या किसी सरकारी कार्यालय के अंदर कोई भी आगंतुक आकर नमाज पढ़ सकता है जी हाँ ऐसा ही हो रहा है उत्तराखंड के इस सरकारी कार्यालय में जी हाँ सूत्रों की माने तो ये जो video वायरल सोशल मीडिया में हो रहा है ये video PWD कार्यालय का बताया जा रहा है और ये PWD मुखिया अयाज अहमद के कार्यालय के बाहर का वाक्या बताया जा रहा है हालांकि true fact इस video की पुस्टि नहीं करता लेकिन ये अयाज अहमद के ऑफिस के बाहर का सीन है ये कन्फर्म है।
हालांकि सभी धर्मों के लोगों क़ो अपने धर्म क़ो मानने का अधिकार है और उसे कैसे मानना है ये भी उसका अधिकार है लेकिन क्या सरकारी कार्यालय मे इस तरह नमाज पढ़ना या किसी भी तरह का धार्मिक पूजा-पाठ सही है !!
