देहरादून: चुनाव प्रचार अभियान को जहां का तहां छोड़ कर गणेश जोशी तात्कालिक राहत लेकर तुरंत जोहड़ी गांव पहुंचे. खबर थी कि जाखन – जोहड़ी रोड़ पर जोहड़ी गांव स्थित एसबीआई के पास स्थित विकास भराल के मकान में भीषण आग लग गई है. मौके पर पहुंच कर पाया गया कि आग इतनी भीषण थी कि मकान और सामान 90 प्रतिशत से ज्यादा स्वाहा हो गया. गनीमत रही कि कोई मानव क्षति नहीं हुई जबकि परिवार को लगभग सारा सामान, बिस्तर लत्ते, बर्तन, फर्नीचर सभी स्वाहा हो गया.
ज्ञात हो कि विधानसभा आम चुनाव प्रचार में लगातार व्यस्त गणेश जोशी को प्रचार अभियान के दौरान पता चला कि जोहड़ी गांव में किसी घर में आग लग गई है. समाचार मिलते प्रचार अभियान को तात्कालिक तौर पर स्थिगित करते हुए सीधे घटना स्थल पर पहुँचे. मौके पर पहुंच कर कैबिनेट मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावितों को तत्काल राहत उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया. शहीद दुर्गामल मण्डल अध्यक्ष, राजीव गुरूंग ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता तथा एडवोकेट इशांत क्षेत्री तथा अनीता शास्त्री द्वारा तत्काल राहत पहुंचाते हुए प्रभावित परिवार को बिस्तर, कपड़े, राशन तथा बर्तन इत्यादि बुनियादी आवश्यकता की सामाग्री पहुंचाई जा रही है.