सीएम त्रिवेंद्र ने पवनदीप राजन के लिए जनता से की vote अपील

इंडियन आइडल सीजन 12 में अपने गायकी और मधुर आवाज के बदौलत धूम मचाने वाले उत्तराखंड के चंपावत जिले के पवनदीप राजन की एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस ने उन्हें कदम दर कदम इस इंडियन आइडियल के शो मे आगे बढ़ाया है। उत्तराखंड वासी पवनदीप राजन की इंडियन आईडल जीतने की कामना कर रहे हैं और पूरे देश में पवनदीप के गायकी के फैन लगातार उन्हें वोट कर आगे बढ़ा रहे हैं ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी आगे आए हैं।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देवभूमि के लाल पवनदीप राजन के लिए न सिर्फ भगवान बद्री केदार से प्रार्थना की है बल्कि उत्तराखंड की जनता से भी अपने लाल को इंडियन आइडल के सीजन में विनर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की है सुनिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से क्या अपील की
111 total views