उत्तराखंड में 45 प्लस के लिए कोरोना वैक्सीन फिलहाल खत्म हो गई है।
वैक्सीन खत्म होने से लोग मायूस हो रहे है उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ़ गई थी। अब वैक्सीन नहीं लग पा रही है तो लोग निराश हैं। वैक्सीन खत्म होने से सबसे ज्यादा वे लोग मायूस हैं जिनकी दूसरी
डोज लगने का समय पूरा हो चुका है।
उत्तराखंड में अब तक 6,800.66 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं जबकि 19,402,79 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 18 से 45 वर्ष के बीच के 1,221,67 लोगों को टीके लग चुके हैं। रविवार को राज्य में 18,421 लोगों को टीके लगे।
पर स्लॉट बुक कराने को भी मारामारी की स्थिति है। पंजीकरण कराने के बाद स्लॉट बुक कराने को जैसे ही आवेदन किया जा रहा है, स्लॉट फुल हो जा रहे हैं। स्लॉट फुल होने से खासकर युवाओं को दिक्कत हो रही है। नोडल अफसर मर्तोलिया ने बताया कि युवाओं के लिए
के केंद्र सरकार से वैक्सीन नहीं मिलने के चलते उत्तराखंड में 45 वर्ष से ऊपर की गे उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीन खत्म हो गई है। वैक्सीन की नई खेप दो-तीन म के भीतर आने की भी उम्मीद कम ही है, ब्ल ऐसे में राज्य में वैक्सीनेशन ठप रहेगा।
ते. उत्तराखंड में 45 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन एक अप्रैल से शुरू • हुआ था। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए राज्य में 720 टीकाकरण केंद्र बनाए थे। हालांकि इनमें नियमित तौर पर लगभग 425 केंद्रों में नियमित रूप से टीके लग पा रहे थे। केंद्र से राज्य को मिली पुरानी खेप खत्म होने के बाद अब टीकाकरण पूरी तरह ठप हो गया है। कुछ केंद्रों पर जो वैक्सीन बची थी, वो भी रविवार को खत्म हो गई
वैक्सीनेशन के स्टेट नोडल अफसर डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि राज्य की तरफ से केंद्र को वैक्सीन की डिमांड भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 45 प्लस वालों के लिए वैक्सीन 20 मई से पहले पहुंचने की उम्मीद है।
उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन 45 प्लस के लिए फिलहाल खत्म हो गई है
By
Posted on