विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अगर प्रदेश में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं आया तो ऐसी स्थिति में बहुजन समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और आम आदमी पार्टी समेत निर्दलीयों की अहम भूमिका हो सकती है. इसी को देखते हुए यह जानना भी जरूरी है कि अगर ऐसे हालात पैदा हुए तो यह दल या निर्दलीय किस ओर जाएंगे.
इस पर बहुजन समाजवादी पार्टी के लक्सर सीट के प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी चुनाव के बाद किसको समर्थन देगी यह बात बहन मायावती तय करेंगी. वे बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े हैं, लिहाजा इसका फैसला करने का अधिकार भी हमारी नेता मायावती को है.साथ ही विधायको की खरीद फरोख्त के सवाल पर उन्होंने कहा मैं बिकने वाला नेता नही हूँ मेरी गिनती तो खरीदने वालों में होती है.