उत्तराखंड में चार से सात जनवरी तक मौसम बदलने जा रहा है। दस दौरान 2200 मीटर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि, पांच और छह के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, चार जनवरी को 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों और पांच जनवरी को राज्य के 2200 मीटर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। सात जनवरी को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है। पांच और छह जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून में मंगलवार शाम को हल्की बारिश हो सकती है।
मसूरी, चकराता, धनोल्टी, सुरकंडा, ग्वालदम, औली, दुग्गलबिट्टा, चोपता, कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्र, नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्र, बिनसर, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी, नई टिहरी आदि। मौसम विभाग ने कहा है कि, बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो सकती हैं। विद्युत एवं दूरसंचार लाइनों को नुकसान पहुंच सकता है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन को ठंड, बर्फबारी से निपटने के लिए एहतियाती उपाय करने का सुझाव दिया गया है।