चंपावत: उत्तराखंड में एक बार फिर चुनावी रण देखने को मिल रहा है। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून मतों की गिनती होगी। 4 मई को चंपावत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग नोटिफिकेशन जारी करेगा और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 11 मई तय की गई है। नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई तय की गई है।
जहां सभी पार्टियां उपचुनाव के लिए कमर कस चुकी है।भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस सीट से कांग्रेस की ओर से कौन टक्कर देगा, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी चुनाव हार गए थे लेकिन सीएम धामी को प्रदेश के चुनाव की जीत के लिए श्रेय दिया गया तो ऐसे में उनका मान रखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें ही सीएम कुर्सी पर बैठाया लेकिन इस कुर्सी पर बने रहने के लिए सीएम धामी को उपचुनाव जीतना जरूरी है।
