मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने मैं ऋषभ पंत के बारे में जानकारी दी उनका कहना है कि ऋषभ पंत को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई है अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है पैर और कमर में चोट है जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है साथ ही डॉक्टर याग्निक ने यह भी बताया कि ऋषभ पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं और डॉक्टर की पूरी टीम चेक उसके बाद ही आगे की जानकारी देगी।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आज सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की अपनी बीएमडब्ल्यू कार से लौट रहे थे. रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया. बताया गया है कि उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई. जिसके बाद कार में आग लग गई. इस दौरान ऋषभ पंत ने हिम्मत नहीं हारी. आग से झुलसने के बावजूद उन्होंने कार का शीशा तोड़ा. इसके बाद वो कार से बाहर कूद गए. इस दौरान उनके पैरों में गंभीर चोट आई है।