अमेरिकन डाक्टर को पसंद आई भारतीय संस्कृति, उत्तराखंड के युवक से हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी संस्कृति इस कदर पसंद आई कि उसने उत्तराखंड के एक युवक से हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई। दोनों टिहरी के चंबा में 16 नवंबर को विवाह बंधन में बंधे। इसके बाद नवदंपती अमेरिका लौट गया।
अमेरिका की एक डाक्टर (American Doctor) भारतीय संस्कृति (Indian culture) से काफी प्रभावित हुई। उसने उत्तराखंड के एक युवक को अपना जीवनसाथी बना लिया। अमेरिकन युवती ने टिहरी जनपद के चंबा के एक युवक से हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की। इसके बाद वे दोनों अमेरिका लौट गए।उत्तराखंड के टिहरी जनपद के चंबा ब्लाक के आराकोट निवासी विकास और अमेरिकी युवती फ्रेंचस्का की शादी इन दिनों टिहरी में चर्चा का विषय बनी है।
विकास अमेरिका में एक होटल में मैनेजर के पद पर है।इस दौरान उनके बेटे और अमेरिका में मेडिकल की पढ़ाई कर रही फ्रेंचस्का के बीच दोस्ती हुई और उन्होंने जब घरवालों से शादी करने की बात कही तो दोनों के घरवालों की रजामंदी से धूमधाम से दोनों की शादी 16 नवंबर को हुई।
चंबा के पास आराकोट गांव निवासी अलेल सिंह रावत के बेटे विकास और अमेरिकी युवती फ्रेंचस्का की शादी आराकोट में हिंदू रीति रिवाजों के साथ हुई। 14 नवंबर को फ्रेंचस्का अपने भाई , बहन और दोस्तों के साथ आराकोट पहुंची थी।




