मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की रूप रेखा निर्धारण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत गणतन्त्र दिवस समारोह को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आयोजित किया जाएगा। बैठक में समस्त शासकीय भवनों को दिनांक 25 एवं 26 जनवरी को सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक प्रकाशमान करने का निर्णय लिया गया। इस कार्य में नगर निगम, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, व्यापार संघों तथा स्थानीय गैर-सरकारी संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में तय किया गया कि सूचना विभाग द्वारा प्रदेश मुख्यालय में प्रमुख चौराहों पर दिनांक 25 जनवरी, 2021 को सांय 6ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक तथा दिनांक 26 जनवरी, 2021 को प्रातः 6ः00 बजे से पूर्वाह्न 11ः00 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। दिनांक 26 जनवरी 2021 को सचिवालय, जनपद मुख्यालयों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं शासकीय कार्यालयों में प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।
परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित किये जाने वाला मुख्य समारोह कोविड के दृष्टिगत सीमित तरीके से आयोजित किया जाएगा। परेड़ ग्राउण्ड में आयोजित परेड़ में प्रतिभाग करने वाली टोलियों की संख्या को भी कम किया जाएगा। परेड़ प्रदर्शन में उत्कृष्ट परेड दल के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले टुकडियों को पुरस्कृत किया जायेगा। परेड के तुरन्त बाद आयोजित की जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को इस वर्ष संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। गत वर्ष की भांति विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। मुख्य सचिव ने झांकियों के प्रदर्शन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक का सफल संचालन सचिव सूचना/पर्यटन दिलीप जावलकर ने किया।
बैठक में एडीजी डॉ. पी. वी.के. प्रसाद, सचिव सचिन एस. कुर्वे, प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन, जिलाधिकारी देहरादून श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत, महानिदेशक सूचना मेहरबान सिंह बिष्ट एवं अपर निदेशक सूचना डॉ. अनिल चन्दोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस समारोह इस बार का ऐसे मनाएगी सरकार ,मुख्य सचिव के निर्देश के बाद ऐसी हो रही तैयारी
By
Posted on