तपोवन आपदा :- रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी , अब तक 62 शव मिले

चमोली जिले के तपोवन में विष्णुगाड हाइड्रो प्रोजेक्ट की मुख्य टनल से अब तक 13 शव मिल चुके हैं। एक शव रैणी इलाके में मिला। आपदा में लापता व्यक्तियों में से 62 शव और 28 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं। इनमें से 34 शवों की शिनाख्त की जा चुकी है। आपदा आने से पहले टनल के भीतर काम करने गए व्यक्तियों के स्वजन रेस्क्यू में बार-बार बाधा आने से खफा हैं।
शुक्रवार को एक बार फिर से टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है।
-उत्तराखंड के चमोली जिले में सात फरवरी को आई आपदा के 13वें दिन भी तपोवन सुरंग में खोज और बचाव अभियान जारी है।
-उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा चमोली आपदा में अब तक 62 शव बरामद हो चुके हैं।
114 total views