उत्तराखंड

भर्ती:- संडे को होने जा रही ये ऑनलाइन परीक्षा , अभियर्थियों को ये बात रखनी है ध्यान

राज्य में संडे से ऑनलाइन भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है लिहाजा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में डेढ़ घंटा पहले पहुंचने के लिए कहा गया है दो पारियों में होने वाली सहायक कृषि अधिकारी की लिखित परीक्षा का ऑनलाइन परीक्षा के लिए पहला प्रयोग होने के चलते आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने को कहा है। यानी अभ्यर्थी पहली पाली में 9:30 बजे और दूसरी पाली में 2:00 बजे से परीक्षा होनी है लिहाजा अभ्यर्थियों को समय से पहुंचना होगा।इसके अलावा परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में इंटरनेट पूरी तरह से बंद रहेगा केवल प्रश्न पत्र अपलोड होते समय इंटरनेट खुलेगा और उसके बाद ऑफलाइन ही परीक्षा दी जाएगी यही नहीं परीक्षार्थी केवल माउस का प्रयोग करेंगे आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक 2 घंटे के पेपर में जो प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें छात्रों को सिर्फ सही विकल्प पर क्लिक करना होगा आयोग द्वारा भर्ती की तैयारियों को लेकर हल्द्वानी देहरादून हरिद्वार गोपेश्वर स्थित बीटेक कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। गौरतलब है कि संडे से शुरू हो रही ऑनलाइन परीक्षाओं में पहले दिन सहायक कृषि अधिकारी दूसरे दिन पेयजल निगम के जेई और पशुधन प्रसार अधिकारी की लगातार ऑनलाइन लिखित परीक्षाएं होनी है

To Top