देहरादून। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक बस परियोजना में रायपुर से सेलाकुई रूट पर इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन किया गया।
इलेक्ट्रिक बस में रायपुर से सेलाकुइ रूट पर निम्न विराम स्थल (स्टाॅपेज) निर्धारित किये गये है
*रायपुर से सेलाकुईः-*
1.रायपुर, 2. हाथीखाना चैक, 3. किद्दू वाला, 4. डोभाल चैक, 5. छः नंबर पुलिया, 6. नथनपुर चैक, 7. सूचना का अधिकार भवन, 8. पर्ल एवेन्यू होटल, 9. रिंग रोड डाइवर्जन, 10. एन0डब्लू0टी0 काॅलेज, 11. काली मंदिर, 12. डी0आर0डी0ओ0, 13. सहस्त्रधारा चुंगी, 14. रायपुर चंुगी, 15. सर्वे चैक, 16. दर्शनलाल चैक, 17. घंटाघर, 18. प्रभात सिनेमा, 19. नटराज सिनेमा, 20. बिंदाल पुल, 21. यमुना काॅलोनी चैक, 22. किशन नगर चैक, 23. आई0एम0ए0 ब्लड बैंक, 24. बल्लूपुर चैक, 25. एफ0आर0आई0 मेन गेट, 26. एफ0आर0आई0 रेसिडेटल काॅलोनी, 27. पंडितवाड़ी, 28. आई0एम0ए0, 29. होशियार सिंह जिम, 30. दून प्रेसीडेंसी स्कूल, 31. प्रेमनगर, 32. उत्तरांचल यूनीयर्सिटी, 33. नंदा की चैकी, 34. उत्तरांचल राज्य महिला आयोग, 35. उत्तरांचल टेकनिकल यूनिवर्सिटी, 36. सुद्धोवाला, 37. हिल ग्रोव स्कूल, 38. झाजरा हनुमान मंदिर, 39. दून ग्लोबल स्कूल, 40. शिवालिक इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेदा एंड रिसर्च, 41. धुलकोट रोड़, 42. हनुमान मंदिर सेलाकुई, 43. शिव मंदिर सेलाकुई, 44. सिडकुल गेट 1, 45. सिडकुल गेट 2, 46. अंबर इंटरप्राइज
फीचर्सः-
इन इलैक्ट्रिक बस में 25 सीटें सामान्य जन हेतु 1 सीट चालक हेतु तथा शारीरिक अक्षम व्यक्तियों हेतु व्हिलचेयर खड़ी करने लिए स्थान की सुविधा है।
इलैक्ट्रिक बस की लम्बाई लगभग 9 मीटर है तथा चैडाई लगभग 2.5 मी0 है इन बस में शारीरिक अक्षम व्यक्तियों के लिए हाईड्रोलिक रैपं भी होगें।
ऽ इलैक्ट्रिक बस में फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन की सुविधा उपलब्ध है।
ऽ वातानुकूलित बस
ऽ जी0पी0एस0, सिस्टम युक्त बस
ऽ सी0सी0टी0वी कैमरा,
ऽ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
ऽ आई0टी0एस0 डिसप्ले
ऽ ड्राइवर विजन डिटेक्टर
ऽ यू0एस0बी0 पोर्ट
ऽ आपातकालीन बटन
ऽ हैमर इमरजेन्सी
ऽ ग्रैब हेन्डल्स
ऽ अग्निशामक यंत्र
ऽ बस में रिजनरेशन सिस्टम की सुविधा है।
ऽ बस के टायर स्टील रेडियल ट्यूबलेस है।
ऽ बस में हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग हैं।
ऽ इलैक्ट्रिक बस डिस्क ब्रेक विद ए0बी0एस0 ( Anti-lock braking system) में होगी।
ये बस एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 से 180 कि0मी0 तक चल सकती है।
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 5 और इलेक्ट्रिक बस देहरादून पहुँच गयी है तथा इन बसों का ट्रायल रन किया जा रहा है तथा शीघ्र ही इन बसों का संचालन रायपुर व सेलाकुइ रूट पर प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया की शीघ्र ही देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को बाकी बसें भी प्राप्त हो जायेंगी व अन्य रूटों पर भी दूनवासी इलेक्ट्रिक बस का लाभ जल्द ही उठा पाएंगे।