दून उद्योग व्यापार मंडल का एक मैसेज आज वायरल हो रहा है जिसके तहत उनकी तरफ से दावा किया जा रहा है कि कल यानी 9 जून से देहरादून के बाजार शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे हालांकि अभी इसको लेकर कोई फैसला सरकार की तरफ से से नहीं हुआ है और ना ही कोई आदेश हुआ है लेकिन व्यापार मंडल वाले मंत्री गणेश जोशी के हवाले से ये बात कह रहे है आप खुद पढ़िए जो मैसेज वायरल हो रहा है ।प्रात दून उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री श्री गणेश जोशी जी से मिला तथा व्यापारीयो की समस्याओं से अवगत कराया ।माननीय मन्त्री जी ने फौरन हमारी बातों का संज्ञान लिया तथा बड़ा सम्मान दिया और *मननीय मुख्यमंत्री जी से फोन पर वार्ता की कल से सारा बजार सायं 5 बजे तक खुलेगा ।*
*दून उद्योग व्यापार मंडल व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल , उतराखण्ड के माननीय मुखयमंत्रि जी व विषेश रूप से मननीय मंत्री श्री गणेश जोशी जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते है । जय उतराखण्ड
जय व्यापार
दून उद्योग व्यापार मण्डल जिन्दाबाद।
व्यापारी एकता जिंदाबाद ।
???
विपिन नागलिया
अध्यक्ष
दून उधोग व्यापार मण्डल , देहरादून